ब्रेकिंग : दन्या पुलिस ने प्रधान प्रत्याशी को 35 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ व चौखुटिया पुलिस ने 56 बोतल शराब के साथ 3 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
अल्मोड़ा। श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पंचायत चुनाव के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी/चुनाव में शराब के प्रचलन को रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 29.09.2019 को थाना दन्या पुलिस ने ग्राम प्रधान प्रत्याशी को तीन पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है इस सम्बन्ध में श्री हरेन्द्र चौधरी थानाध्यक्ष दन्या ने बताया की दिनांक 29.09.2019 की सायं उ0नि0 अमरपाल सिंह कानि0 कुन्दन लाल, अशोक कुमार थाना दन्या ने धौलादेवी ब्लाक तिराहे पर वाहन संख्या महिन्द्रा यूके 01 बी 6781 को चैक करने पर चालक बसन्त भट्ट पुत्र श्री पुरुषोत्तम भट्ट निवासी ग्राम नैनोली पो- खटियोला थाना दन्या अल्मोड़ा वाहन छोड़कर भाग गया। वाहन की तलाशी लेने पर तीन पेटियों में कुल 35 बोतल अंग्रेजी शराब नौटी व्हिस्की मार्का (कीमत 18800 रु) बरामद हुई गाड़ी छोड़कर भागे बसन्त भट्ट की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम के उ0नि0 निखिलेश सिंह विष्ट उ0नि0 अमर पाल ने दिनांक 30.09.2019 की सुबह बसन्त भट्ट को जागनाथ होटल दन्या के पास गिरफ्तार कर थाना दन्या में मु0अ0सं0 24/19 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। बसन्त भट्ट 2014 से 2019 तक ग्राम सभा नैनोली का प्रधान रहा है तथा वर्तमान पंचायत चुनाव में प्रधान पद का प्रत्याशी भी है शराब की तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया हैं।इसके अतिरिक्त श्री राजेन्द्र सिंह विष्ट थानाध्यक्ष चौखुटिया चौकी प्रभारी मासी सुनिल सिंह धनिक व उ0नि0 फिरोज आलम द्वारा अलग अलग तीन मामलों में गोपाल सिंह पुत्र अनूप सिंह निवासी ग्राम केनीखोला पो- भगोती तहसील चौखुटिया अल्मोड़ा के कब्जे से 18 बोतल अंग्रेजी शराब व शिव सिंह पुत्र चन्द्र सिंह निवासी ग्राम गाजा बसकनिया थाना चौखुटिया के कब्जे से 14 बोतल अंग्रेजी शराब व नीरज टम्टा पुत्र भगवत राम निवासी ग्राम उलड़ीखान पो- गनाई चौखुटिया के कब्जे से 24 बोतल देशी शराब (कुल 56 बोतल शराब कीमत 23600रु) बरामद कर थाना चौखुटिया में 60 आबकारी अधिनियम के तीन अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस कार्यालय मे आयोजित किया गया विदाई समारोह
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आज दिनांक 30.09.2019 को पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में एचसीपी श्री विक्रम सिंह (आरमोर्र )के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए उनके द्वारा पुलिस विभाग को दी गयी सेवाओं की सराहना करते हुए सपरिवार स्वस्थ्य रहने एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह का संचालन श्री संतोष बगड़वाल निरीक्षक एलआईयू द्वारा किया गया कार्यक्रम में श्री रविन्द्र कुमार पुलिस उपाधीक्षक संचार, निरीक्षक प्रतिसार निरीक्षक श्री अशोक कुमार श्री नारायण सिंह निरीक्षक श्री श्याम सिंह वाचक श्री महेश कश्यप आशुलिपिक, श्री हरीश चन्द्र पंत पीआऱओ, श्री सुरेश चन्द्र निरीक्षक रेडियो श्री सुरेन्द्र रिंग्वाल उ0नि0 श्री दरबान सिंह दानु श्री पूरन सिंह रावत प्रधानलिपिक, दीपक कुमार आंकिक श्री प्रहलाद राम श्री राजेन्द्र विष्ट, कालू राम सहित पुलिस कार्यालय के समस्त अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
अल्मोड़ा पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों के घर जाकर पूछी उनकी समस्याएं/ पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था हेतु मांगा सहयोग
पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा माह के अन्तिम दिवस को सिनियर सिटीजन दिवस के रुप में मनाये जाने के निर्देश पर आज दिनांक 30.09.2019 को थानाध्यक्ष भतरौंजखान श्री नीरज भाकुनी व श्री हरेन्द्र चौधरी थानाध्यक्ष दन्या महिला थाना अल्मोड़ा/चौकी प्रभारी चौबटिया/ चौकी प्रभारी ताड़ीखेत/चौकी प्रभारी मासी सुनिल धानिक/उ0नि0 मनमोहन सिंह थाना चौखुटिया द्वारा अपने अपने क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों से निवास स्थान पर जाकर व्यक्तिगत समस्याएं पूछी गई। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सम्बन्ध में क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस को सहयोग व सुझाव प्रदान करने का अनुरोध किया गया।इसके अतिरिक्त श्री विशन लाल व0उ0नि0 कोतवाली अल्मोड़ा ने क्षेत्र के सिनियर सिटीजन के साथ कोतवाली अल्मोड़ा में बैठक आयोजित की गई तथा चौकी प्रभारी धारानौला श्री अशोक काण्डपाल द्वारा चौकी क्षेत्र में रह रहे सिनियर सिटीजन के से हालचाल जाना।