December 23, 2024

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को समय पर अस्पताल पहुँचाकर पुलिस द्वारा बचाई गयी जान

 

बागेश्वर ।  आज दिनांकः 15-10-2019 को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव- 2019 के दौरान कपकोट ब्लाॅक में यातायात व्यवस्था ड्यूटी के पश्चात वापस जनपद मुख्यालय की ओर आने पर कपकोट-बागेश्वर मोटर मार्ग में गोलना के निकट रोहित कुमार पुत्र श्री पूरन प्रसाद हाल- निवासी- नैनीताल अपने मोटर साइकिल जो अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गयी थी, जिससे रोहित कुमार घायल हो गया था। इस दौरान मौके पर *उ0नि0 श्री भूपेश पाण्डेय प्रभारी यातायात बागेश्वर द्वारा मय का0 रविन्द्र बोहरा, का0 राजेश जोशी, राजेन्द्र बिष्ट व का0 नरेन्द्र सतपोला द्वारा* त्वरित कार्यवाही करते हुए घायल वाहन चालक रोहित कुमार को जिला चिकित्सालय बागेश्वर लाकर उपचार कराया गया। समय पर उपचार मिलने से रोहित कुमार स्वस्थ्य है तथा इस सम्बन्ध में पुलिस द्वारा परिजनों को सूचित कर उनके सुपुर्द किया गया, परिजनों द्वारा पुलिस के कार्य की प्रशंसा की गयी।