January 10, 2025

पुलिस एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चैकिंग के दौरान लगभग 20 किलोग्राम खाद्य पदार्थ किया गया नष्ट

 

बागेश्वर।  खाद्य पदार्थों में मिलावट किये जाने से आम जनमानस के स्वास्थ्य पर इसका दुष्प्रभाव होने के दृष्टिगत पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून के आदेशानुसार *खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच किये जाने के सम्बन्ध में श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी पुलिस अधीक्षक महोदया बागेश्वर के निर्देशानुसार* आज दिनांक: 16-10-2019 को कोतवाली बागेश्वर पुलिस एवं खाद्य विभाग बागेश्वर की संयुक्त टीम द्वारा कोतवाली क्षेत्र के मिठाई की दुकानों की चैकिंग की गई तथा मिठाई के सैम्पल लिये गये। चैकिंग के दौरान दुकानों में रखी गई लगभग 20 किलोग्राम पुरानी मिठाई, खोया व अन्य खाद्य पदार्थों को नष्ट किया गया। इसी क्रम में थाना कांडा पुलिस व खाद्य विभाग द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत मिठाई की दुकानों की चैकिंग की गई तथा मिठाई के सैम्पल लिये गये।