November 22, 2024

जिले में खेल महाकुम्भ के लिए जिलाधिकारी ने ली बैठक

 

बागेश्वर ।  ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी खेल प्रतिभाओं को निखारने के उद््देश्य से शासन के निर्देशानुसार उत्तराखण्ड के सभी जिलों में खेल महाकुम्भ-2019 का आयोजन किया जाना है। जिससे अधिक से अधिक युवाओं को प्रतिभाग करने का मौका मिल सके, यह बात जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने कलैक्ट्रेट सभागार में जनपदस्तरीय गठित समिति की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगितायें न्याय पंचायत स्तर से प्रदेश स्तर तक विभिन्न प्रतियोगिताओं में आयोजित की जायेगी।
जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने खेल महाकुम्भ-2019 के सफल आयोजन के लिए बैठक में समिति के सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि खेल महाकुम्भ का आयोजन न्याय पंचायत स्तर से लेकर जनपद स्तर तक विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी। जिसके लिए जिस अधिकारी को जो दायित्व व जिम्मेदारी दी गयी है उसका निर्वहन र्इमानदारी के साथ समय सीमा के अन्तर्गत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि खेल महाकुम्भ में अधिक से अधिक बच्चे प्रतिभाग कर सके इसके लिए उन्होंने जिला युवा कल्याण अधिकारी, शिक्षा अधिकारी, खेल अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये और समाचार पत्रों के माध्यम से विज्ञापन जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिता में बच्चों के पंजीकरण में कमी न हो इसके लिए पंजीकरण हेतु जिस अधिकारी को नामित किया गया है वे जिम्मेदारी के साथ पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिता के आयोजन के दौरान निर्णायक की व्यवस्था शिक्षा विभाग को जिम्मेदारी तय की गर्इ और खेलों के आयोजन के समय सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयेजन हेतु खेल सामग्री आदि की व्यवस्था के लिए सभी अधिकारियों को आपस में समन्वयय स्थापित कर सभी व्यवस्थायें समय से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने न्याय पंचायत स्तर से लेकर जनपदस्तर तक खेलों के आयोजन की तिथियों में स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराये जाने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को चिकित्सकों की टीम के साथ-साथ आवश्यक औषधि के साथ मौजूद रहने के निर्देश दिये तथा पेयजल की व्यवस्था हेतु अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान को पर्याप्त मात्रा में टैंकरों के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत ने बताया कि जनपद बागेश्वर में न्याय पंचायत एवं ब्लाक स्तर व जनपद स्तर पर विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी जिसमें न्याय पंचायत स्तर से जनपद स्तर तक अण्डर-12, 14, 17, 21 एवं 25 आयु वर्ग में खेल प्रतियोगिताओं में कबड्डी, खो-खो, फुटबाल, एथैलेटिक, लम्बी कूद, बॉल थ्रो, बेटमिंटन, टेबल टेनिस, चक्का फैंक, भाला फैंक बासकेटबाल, हैण्डबाल आदि विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि खेल महाकुम्भ के आयोजन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभावान खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार भी दिया जाना है, जिसमें विकास खण्ड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 300 रूपया, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 200 रूपया तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 150 रूपया नकद पुरस्कार के साथ-साथ विजेता प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान किया जायेगा, तथा जनपदस्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 700 रूपया, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 500 रूपया तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 300 रूपया नकद पुरस्कार के साथ-साथ विजेता प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान किया जायेगा तथा राज्यस्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 1000 रूपया, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 600 रूपया तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 400 रूपया नकद पुरस्कार के साथ-साथ विजेता प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने रंजना राजगुरू ने बैठक में खेल महाकुम्भ के सफल आयोजन के लिए सभी समिति के अधिकारियों को कहा कि न्याय पंचायत स्तर से लेकर जनपद स्तर तक खेलों के आयोजन में किसी भी प्रकार की कोर्इ कमी न हो पाय इसके लिए सभी अधिकारी पूर्ण मनोयोग के साथ कार्यों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। खेलों के आयोजन में धन की कमी आडे नहीं आने दी जायेगी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी, मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.एस.पांगती, मुख्य चिकित्साधिकारी संजय शाह, जिला क्रीड़ा अधिकारी विनोद वल्दिया, जिला पंचायत राज अधिकारी रामपाल सिंह, खण्ड विकास अधिकारी बागेश्वर आलोक भण्डारी, कपकोट गंगागिरी गोस्वामी, गरूड़ बीसी पंत, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका राजदेव जायसी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी हेमा परिहार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

You may have missed