November 22, 2024

एस0एस0पी0 अल्मोड़ा ने अपराधों की थानेवार समीक्षा कर सभी स्कूलों, काॅलेजो व शिक्षण संस्थानों में ड्राॅप बाक्स लगवाने एवं चैक करने के दिये निर्देश

 

अल्मोड़ा। श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आज दिनांक- 04.11.2019 को पुलिस लाईन स्थित सभागार में अपराध गोष्ठी एवं अधि0/कर्मगण का मासिक सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में उपस्थित सभी अधि0/कर्मचारीगण से उनकी व्यक्तिगत एवं विभागीय समस्यायें पूछकर उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित प्रभारियों को निर्देश दिये गये। अपराध गोष्ठी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा ब्लाक प्रमुख एवं जिला पंचायत के चुनावों के सम्बन्ध में पर्याप्त पुलिस बल लगाकर चुनाव ठीक से सम्पादित कराने के निर्देश दिये साथ ही स्कूली बच्चों की अपनी समस्याओं को पुलिस तक पहॅुचाने के लिए प्रत्येक स्कूलों एवं शिक्षण संस्थानों में ड्राॅप बाॅक्स/शिकायत पेटिका लगवाकर प्रत्येक माह की 30 तारीख को बाॅक्स में आई शिकायतों व समस्याओं को चैक कर उनके उचित निस्तारण करने तथा इस विषयक एक आख्या माह के पहली तारीख को मेरे समक्ष प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त मादक पदार्थो की तस्करी बरामदगी के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान की समीक्षा किये जाने पर अभियान में चिन्हिन एवं प्रकाश में आये अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी कर उनके विरूद्व गुण्डा/गैगस्टर की कार्यवाही किये जाने के कड़े निर्देश दिये गये। तत्पश्चात लम्बित जाॅच व विवेचनाओं/पार्ट पेण्डिंग विवेचनाओं/राजस्व क्षेत्र से पुलिस को स्थानान्तरित हो कर आये अभियोगों की गहन समीक्षा करने के उपरान्त सभी अभियोगों को शीध्र निस्तारित करने के निर्देश दिये गये। माल मुकदमाती, एम0वी0एक्ट में लावारिस दाखिल मालों के नियमानुयार निस्तारण करने तथा अभियोगों में वाॅछित अपराधियों, पुरूस्कार घोषित अपराधियों, वारंटियो की गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। गोष्ठी में आये अभियोजन अधिकारी श्री अरूण गौड़ अल्मोड़ा द्वारा विटनैस प्रोटक्शन स्कीम के बारे में सभी थाना/चौकी प्रभारियो/विवेचकों को गवाहों की सुरक्षा करने के सम्बन्ध में बनाई गयी स्कीम के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। गोष्ठी में श्री हरीश मनराल एडीजीसी श्री अरुण गौड़ अभियोजन अधिकारी अल्मोड़ा, श्री वीर सिंह (क्षेत्राधिकरी अल्मोड़ा), श्री तपेश कुमार (क्षेत्राधिकारी रानीखेत), श्री राजीव कुमार (पुलिस उपाधीक्षक संचार), श्री अशोक परिहार (प्रतिसार निरीक्षक), श्री सन्तोष बगडवाल (निरीक्षक एल0आई0यू0), श्री सुरेश चन्द (आर0आई0रेडियो,), श्री अरूण कुमार वर्मा निरीक्षक कोतवाली, श्री श्याम सिंह वाचक, श्री पूरन सिंह रावत प्रधान लिपिक, श्री हरीश चन्द्र पन्त पीआरओ, श्री दीपक आर्य आंकिक, का0 बलवन्त एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।