November 22, 2024

भेवा मंगोली में सातवीं की छात्रा के लापता होने से हड़कंप 

नैनीताल। भेवा मंगोली गांव से बुधवार शाम सातवीं की एक छात्रा के लापता होने से हड़कंप मच गया। बाद में छात्रा को राजस्व व नागरिक पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से जंगल से बरामद कर लिया। पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया है। बताया जाता है कि छात्रा रात भर जंगल में रही। जानकारी के अनुसार भेवा मंगोली निवासी और जीजीआईसी मंगोली में 7वीं की छात्रा पायल (12) पुत्री चंदन बुधवार शाम करीब 5.30 बजे अचानक घर से लापता हो गई। इससे हड़कंप मच गया। पिता ने मंगोली चौकी पुलिस में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। रात्रि में ही परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी खोज की। गुरुवार को भी राजस्व व चौकी पुलिस ने उसकी खोज शुरू की। दोपहर करीब 3 बजे मंगोली के एक दुकानदार ने फोटो से छात्रा की पहचान करते हुए उसके जंगल की ओर जाते देखने की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस व ग्रामीणों ने जंगल में उसकी खोज शुरू कर दी। शाम लगभग 4.30 बजे उसे लगभग 1.5 किमी अंदर जंगल से बरामद कर लिया गया। डरी-सहमी छात्रा कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। रातभर वह जंगल में ही रही। जंगल में अपनी बची को सुरक्षित पाकर परिजन खुश होने के साथ आश्चर्यचकित भी हैं। बताया जा रहा है कि पढ़ाई में कमजोर होने के कारण पहले शिक्षकाओं ने उसे डांटा और फिर घर में भी उसे मां ने डांटा। इसी के चलते वह घर से चली गई। किशोरी को खोजने वालों में पट्टी पटवारी अमित साह, एसआई मंगोली चौकी भावना बिष्ट समेत ग्रामीण शामिल रहे।

You may have missed