October 23, 2024

विधायक नेगी ने हाईटेक शौचालय का शिलान्यास किया

नई टिहरी । बौराड़ी बस अड्डे पर सीएम त्रिवेंद्र रावत की घोषणा के तहत विधायक धन सिंह नेगी ने 23.46 लाख की लागत से बनने वाले हाईटेक सुलभ शौचालय का शिलान्यास किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार टिहरी के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। टिहरी में आम लोगों को प्रदेश सरकार सुविधायें देने का काम अपने वचन के अनुसार कर रही है। पूजा अर्चना के साथ नगर पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली की मौजुदगी में शिलान्यस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सीमा कृषाली ने कहा कि टिहरी नगर के विकास में योगदान के लिए वे प्रदेश सरकार व विधायक का आभार व्यक्त करती है। नगर के विकास के लिए पालिका प्रतिबद्ध है। विधायक नेगी ने आम लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार ने टिहरी झील में कैबिनेट कर टिहरी को विश्व के पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने काम शुरू किया।
प्रदेश सरकार निरंतर टिहरी के विकास के लिए काम कर रही है। चंबा पालिका में भी सीएम की घोषणा के तहत 28 लाख की लागत से सुलभ शौचालय का निर्माण किया जायेगा। टिहरी व चंबा के लिए पंपिंग योजनाओं के फिल्टर बदलने व रखरखाव के लिए 95 लाख रूपये सरकार ने दिये हैं। टिहरी में पंपिंग योजनाओं के सुदृढ़ करने का काम किया जा रहा है। 2 करोड़ की लागत से बौराड़ी स्टेडियम का विस्तार किया जायेगा। इसके साथ ही चंबा में मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा। मौलधार व टीनशैड में सीवर लाईनों के सुदृढ़ीकरण का काम किया जायेगा। बौराड़ी में पार्किंग का निर्माण कार्य किया जायेगा। झील के विकास के लिए एडीबी की मदद से 11 सौ करोड़ की योजनायें रिंग रोड़ सहित तैयार की जा रही है। इस मौके पर पालिका ईओ राजेंद्र सजवाण, विजय कठैत, अबरार अहमम, रवि सेमवाल, प्रदीप रावत, पवन शाह सहित दर्जनों लोग मौजुद रहे।