September 20, 2024

सीएम ने किए ऊखीमठ में 104 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकापर्ण

 

रुद्रप्रयाग। मद्महेश्वर मेले के दूसरे दिन प्रदेश के मुयमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ओंकारेश्वर मन्दिर में पहुंचकर द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह डोली के दर्शन किए। इसके बाद मुय अतिथि के रूप में उन्होंने मेला स्थल जाकर मुय कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।दीप प्रवलन के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुयमंत्री ने 104 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकापर्ण किया। इसमें सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य, क्रीड़ा, लोनिवि और पेयजल निगम की 2358.12 लाख की लागत की योजनाओं का शिलान्यास और सिंचाई, शिक्षा, सैनिक कल्याण, लोनिवि की 8099.42 लाख लागत की योजनाओं का लोकापर्ण किया गया। मुयमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मेले सपन्नता के प्रतीक होते हैं, कहा कि सरकार गरीब का पैसा गरीब तक पहुंचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है, उन्होंने नवनिर्वाचित पंचायत के सदस्यों को निर्माण कार्यों में पारदर्शिता व गुणवत्ता रखने की बात कही। साथ ही युवाओं से सरकार की स्वरोजगार की योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही। कहा कि महिलाओं को स्वरोजगार के लिए जल्द 5100 कियोस्क दुकानें आवंटित की जाएंगी। मुयमंत्री सीमांत योजना का जल्द शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने तोषी, चिलोंड, गौंडार के लिए सड़क मार्ग स्वीकृति देने की बात कही। कहा कि जिले में 10 टेलीमेडिसिन खोले जाएंगे। इस मौके पर केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा कि भगवान मदमहेश्वर न्याय एवं शक्ति के प्रतीक हैं, उन्होंने मुयमंत्री से गोण्डार, चिलोंड, तोषी आदि गांवों के लिए सड़क मार्ग की मांग की। पूर्व विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि धार्मिक मेलों के संरक्षण और भव्य रूप देने के लिए सभी लोगों को मिलकर प्रयास करना चाहिए। इस मौके पर जिपं अध्यक्ष अमरदेई शाह, विधायक मनोज रावत, पूर्व विधायक आशा नौटियाल, रायमंत्री अशोक खत्री, औद्योगिक सलाहकार केएस पंवार, नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, डीएम मंगेश घिल्डियाल, एसपी अजय सिंह, सीईओ बीडी सिंह, इओ एनपी जमलोकी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन उत्सव ग्रुप के निदेशक डॉ राकेश भट्ट ने किया।