बागेश्वर में फिर उठी अलग ब्लॉक की मांग
बागेश्वर। जन संघर्ष समिति कठपुडिय़ाछीना की बैठक में खरही, धूराफाट एवं रीठागाड़ को मिलाकर पृथक ब्लॉक की मांग को दोहराया गया। वक्ताओं ने कहा 48 ग्राम पंचायतों को मिलाकर अलग ब्लॉक बनाने की मांग को लेकर समिति लंबे समय से आंदोलित हैं। शासन-प्रशासन उनकी अनदेखी कर रही है। जिसे कतई सहन नहीं किया जाएगा। इस बार वे ब्लॉक की मांग पूरी करके ही दम लेंगे। सोमवार को कठपुडिय़ाछीना में आयोजित बैठक की अध्यक्षता नरेंद्र सिंह रावत ने की। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि शासन प्रशासन क्षेत्र की लगातार उपेक्षा कर रहा है। उनके क्षेत्र में एकमात्र आईटीआई है। नये सत्र में प्रवेश को लेकर को लेकर क्षेत्र के लोगों ने लंबा आंदोलन किया। इसके बावजूद भी यहां एक भी प्रवेश नहीं हो पाए हैं। इस कारण क्षेत्र के युवाओं का भविष्य अंधकारमय बना हुआ है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों की अनदेखी की गई तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। यहां महेश चंद्र मिश्रा, नंद किशोर मिश्रा, नारायण सिंह मेहता, देवीदत्त मिश्रा, गोविंद सिंह मनकोटी, अशोक बिष्ट, नंदाबल्लभ, पूरन सिंह असवाल आदि मौजूद रहे।