ड्रग इंस्पेक्टर ने की मेडिकल स्टोरो में छापेमारी
बागेश्वर। ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोरों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। उन्होंने दवा, स्टोर का लाइसेंस समेत कई चीजों को बारीकी से देखा। साथ ही दुकानदारों को दवा की उपलब्धता की सूची हर हाल में दुकान के बाहर चस्पा करने के निर्देश दिए। इस दौरान मेडिकल स्टोर संचालकों में खलबली मची रही। सोमवार को ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट ने टीम के साथ मेडिकल स्टोरों का जायजा लिया। टीम ने मेडिकल में दवा और स्टोर का लाइसेंस समेत कई चीजों को बारीकी से जांचा। टीम के सदस्यों ने सत निर्देश देते हुए कहा सभी लाइसेंसी धारक दुकानदार शिड्यूल के तहत एच वन का रजिस्टर बनाएं और लाइसेंस की एक कॉपी को दुकान के बाहर अवश्य चिपकाएं। टीबी मरीजों को सरकारी लाभ के लिए और समुचित इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजे। उन्होंने कहा दवाओं को फर्श पर जहां-तहां न रखकर उन्हें सजाकर दुकान में रखें। 47 तरीके की दवा शिड्यूल के दायरे में आती है। उन्होंने दुकान में बोर्ड लगाने का भी निर्देश दिया और कैश मेमो का एक कॉपी लेपटॉप में रखने की बात कही। कहा कोई भी दवा लेने से पहले उसका बिल जरूर लें। इस दौरान उन्होंने मेडिकल दुकान के संचालकों को एक्सपायरी डेट की दवाओं को अलग रखने के निर्देश दिए। साथ ही एमटीपी किट, नारोकोटिक ड्रग्स, एनटी टीबी दवा आदि के रख-रखाव की जानकारी दुकानदारों को दी। यहां गोकुल जोशी, मधन हरडिय़ा, भुवन जोशी, तारा कर्म्याल, आनंद कालाकोटी, महेश खेतवाल आदि मौजूद रहे।