देश की आर्थिक हालात व असंगठित कामगारों की रक्षा को प्रधानमंत्री को ज्ञापन
रामनगर । असंगठित कामगार कॉंग्रेस के बैनर तले ऐ आई सीसी सदस्य श्री भरत पराशर के नेतृत्व में राष्ट्रीय कामगार कॉंग्रेस के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियो ने देश की बिगड़ती आर्थिक ब्यवस्था व असंगठित कामगारों की दशा सुधारने हेतू एक ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपजिलाधिकारी रामनगर के माध्यम से प्रेषित किया ।
प्रधानमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में मांग की गई कि असंगठित कामगारों की रोजगार की रक्षा करते हुए उनके लिए बेहतर रोजगार के अवसर तैयार किए जाएं, कामगारों को उचित मजदूरी सुनिश्चित की जाए, सामाजिक सुरक्षा संहिता में असंगठित श्रमिकों के लिए जीवन, विकलांगता, स्वास्थ्य, मातृत्व एवं पेंशन संबंधी प्रावधानों की सुनिश्चितता की जाए, सभी असंगठित एवं स्व श्रमिकों को कामगार के रूप में पहचान एवं पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए और सभी कामगारों को इपीएफ एवं ईएसआई योजना के दायरे सृजित किया जा रहा है; समाहित किया जाए। श्री पराशर ने कहा कि यदि यह संभव हो पाता है तो इससे देश के 40 करोड़ असंगठित कामगारों के जीवन में महती परिवर्तन संभव हो पाएगा।
ज्ञापन देने वालो में संजय नेगी पूर्व ब्लॉक प्रमुख , प्रशांत मनराल, सूरज प्रसाद संजय राणा सहित अनेक लोग शामिल रहे।