नव निर्मित कपिल पवेलियन का हुआ शुभारंभ -संन्यास पर धौनी खुद लेंगे फैसला: कपिल देव
रुद्रपुर। महेंद्र सिंह धौनी एक महान क्रिकेटर हैं, उनको अभी कितना क्रिकेट खेलना चाहिए, यह उनका निजी फैसला होगा। इस बारे में न मैं कुछ बोल सकता हूं, न इस लायक हूं। यह बात मंगलवार को रुद्रपुर पहुंचे पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव ने कही। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड को बीसीसीआई की मान्यता मिलने पर बधाई दी और कहा कि यहां के युवाओं के लिए सुनहरा भविष्य चुनने के लिए यह बेहतर मौका होगा। इससे पूर्व उन्होंने गदरपुर रोड स्थित एमेनिटी स्कूल में नव निर्मित कपिल पवेलियन का पूर्व क्रिकेटर मदन लाल के साथ शुभारंभ किया। उन्होंने छात्रों को बेहतर मौका देने के लिए स्कूल प्रबंधक सुभाष अरोरा की सराहना की। कहा कि भविष्य में जब भी वह उत्तराखंड आएंगे तो यहां जरूर आएंगे। इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता को सबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान क्रिकेट टीम अछा खेल रही है। कप्तान विराट कोली वाकई में विराट हैं। उन्होंने कहा आने वाला वर्ल्ड कप भारत का ही होगा। उन्होंने छात्रों को सबोधित करते हुए कहा कि मैदान में किसी भी खिलाड़ी को स्कूल की चिंता नहीं होनी चाहिए और जब स्कूल में हैं तो मैदान का कोई याल नहीं होना चाहिए। पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के सवाल पर कपिल देव ने कहा कि समय के साथ वह बेहतर रिजल्ट देंगे। इस दौरान उन्होंने छात्रों के बीच जाकर उनसे सवाल भी किये। कपिल देव ने कहा कि लक्ष्य बनाकर किसी भी चीज को पाना मुश्किल नहीं है। यहां छात्र-छात्राएं और शिक्षक मौजूद रहे।