October 23, 2024

बांध प्रभावितो का आवासीय भूखंड को लेकर ग्रामीणों का धरना जारी 

नई टिहरी। आवासीय भूखंड की मांग को लेकर बांध प्रभावित कठिया गांव के ग्रामीणों का धरना जारी है। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से शीघ्र उनकी मांग का निस्तारण करने की मांग की है। शुक्रवार को भागीरथी पुरम से सटे बांध प्रभावित कठिया गांव के ग्रामीणों का आवासीय भूखंड की मांग को लेकर 129वें धरना जारी रहा। ग्रामीण जीत सिंह रावत का कहना कि ग्रामीण पिछले चार माह से आवासीय भूखंड की मांग को लेकर धरने पर बैठे है, बावजूद टीएचडीसी, शासन और प्रशासन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है। कहा टीएचडीसी द्वारा ग्रामीणों की जमीन अधिग्रहण करते समय गांव के 35 परिवारों को आवासीय भूखंड देने की बात कही थी। लेकिन कई वर्ष बीते जाने के बाद भी टीएचडीसी द्वारा ग्रामीणों को आवासीय भूखंड नहीं दिए गए। कहा जल्द ग्रामीणों की मांग पूरी नहीं होती है तो ग्रामीणों को उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। धरने पर बैठने वालों में शीशपाल नेगी, महिपाल रावत, अर्जुन सिंह, अजयपाल सिंह, अहिल्या देवी, विमला देवी, कौशल्या देवी, रुकमा देवी, वीरा देवी, कुसुम देवी, डब्बी देवी आदि मौजूद थे।