November 22, 2024

कर्मचारियों ने कहा कि जवानी में खून देंगे बुढ़ापे में पेंशन लेंगे

पिथौरागढ़। जवानी में खून देंगे, बुढ़ापे में पेंशन लेने कार्यक्रम के तहत कर्मियों ने सशस्त्र दिवस पर अर्द्धसैनिक बलों के समान में रक्तदान किया। उन्होंने सेना की तर्ज पर अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को भी पेंशन देने की मांग की। लोगों ने कर्मियों के प्रयासों की सराहना की। शनिवार को कर्मियों ने पुरानी पेंशन बहाली मंच के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र लुंठी की अगुवाई में जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने यहां रक्तदान किया। इस मौके पर कर्मियों ने कहा कि सरकार ने वर्ष 2005 के बाद राजकीय सेवा में आने वाले कर्मचारियों के साथ-साथ अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की पेंशन बंद कर दी। उन्होंने कहा कर्मचारी समय-समय पर सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए कार्य कर रहे हैं। मंच के वरिष्ठ कर्मी नवीन पाठक ने कहा जब से देश की रक्षा की खातिर अर्द्धसैनिक बलों में कार्यरत जवान शहीद होता है। लो उसकी शहादत के वक्त बड़े-बड़े वायदे किए जाते हैं। लेकिन इन वायदों को सरकार कुछ समय बाद भूल जाती है। उन्होंने राजकीय कर्मियों , अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने की मांग की है। इस दौरान राजेंद्र राणा, राजेंद्र धामी, भुवन तिवारी, धीरज ओझा, विक्रम भंडारी,चंद्र प्रकाश जोशी, अरविंद द्विवेदी, एनएस रौंकली आदि मौजूद थे।