September 20, 2024

देश प्रेम :: रुद्रप्रयाग का सौरभ 24 लाख की नौकरी छोडकर एयर फोर्स में बना अफसर

 

रुद्रप्रयाग  ।  रुद्रप्रयाग जिले में एक गांव है डांगी। इस गांव के लाल सौरभ गैरोला पर आज हर किसी को गर्व है। गर्व इसलिए क्योंकि इस गांव का बेटा अब भारतीय वायुसेना ज्वॉइन करने जा रहा है। डांगी गांव के वेद प्रकाश गैरोला और सुनीता गैरोला को अपने बेटे सौरभ की सफलता पर गर्व है। सभी जानते हैं कि उत्तराखंड के युवाओं को देशसेवा से ही प्यार है,
जाने किस मिट्टी के बने हैं पहाड़ के ये युवा, जिन्हें आलीशान नौकरी नहीं बल्कि देश की सेना से ही प्यार है। ये मतवाले देश के लिए कुछ भी करने को बेताब हैं। इनके आगे सोने के महलों की क्या बिसात? इनकी उड़ान के आगे पर्वतों की क्या मिसाल ? इसका सबूत हैं सौरभ गैरोला। आपको जानकर हैरानी होगी कि सौरभ ने आईआईटी कानपुर से एमटेक किया है। यहां तक कि उन्हें दो नौकरियां ऑफर की गई थी। एक 16 लाख का पैकेज और दूसरा 24 लाख का पैकेज…लेकिन सौरभ के सिर पर देशसेवा का जुनून सवार था। सौरभ अब इंडियन एयरफओर्स ज्वॉइन करने जा रहे हैं और ऑफर लेटर उनके हाथ में है। 4 जनवरी 2020 को यानी अगले महीने उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा सपना साकार होगा, जब वो भारतीय वायुसेना में बतौर टेक्निकल ऑफिसर ज्वॉइन करेंगे।