बागेश्वर में सस्ता-गल्ला विक्रेताओं ने राशन वितरण बंद करने की चेतावनी दी
बागेश्वर। लंबित ढुलान भाड़े का भुगतान करने, दुकान का किराया और बिजली का बिल देने सहित अन्य मांगों को लेकर सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता मुखर हो गए हैं। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन देकर जल्द सभी समस्याओं का निदान करने को कहा। इस दौरान उन्होंने जल्द मांग पूरी नहीं होने पर जनवरी माह से राशन वितरण बंद करने की चेतावनी दी। मंगलवार को सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने डीएसओ को समस्याओं का पुलिंदा सौंपा। उन्होंने कहा साल 2016 से अब तक उन्हें राशन ढुलान का भाड़ा नहीं दिया गया है। कई बार बताने के बावजूद भी कोई सुनने वाला नहीं है। कहा ऑनलाइन राशन वितरण के लिए एक सिमकार्ड और प्रतिमाह एक हजार रुपये रिचार्ज का भुगतान करने की भी मांग की। उन्होंने दुकान का किराया देने, बिजली बिल का भुगतान करने सहित अन्य समस्याओं का भी जल्द निदान करने को कहा। साथ ही पहाड़ी जिलों में नेटवर्क की समस्या को लेकर भी अपनी परेशानी बताई। कहा नेटवर्क नहीं होने से ऑनलाइन वितरण में परेशानी होगी। इससे ग्राहक और उनका समय बर्बाद होगा। उन्होंने जल्द सभी परेशानियों का निदान नहीं होने पर जनवरी 2020 से राशन वितरण बंद कर आंदोलन की चेतावनी दी। यहां समिति के सचिव गणेश सिंह रावत, अंकुर उपाध्याय, बसंत वर्मा, द्रोपती पांडे, हेम कांडपाल, पूरन नेगी, पूरन मेहता, प्रकाश पांडे, सुरेश चंद्र तथा राम सिंह मलड़ा आदि रहे।