नैनीताल में चौराहों पर मेस्टिक डामरीकरण का काम जारी
नैनीताल । शहर के प्रमुख चौराहों पर मेस्टिक डामरीकरण का काम जारी है, जिससे सड़कें न केवल साफ और सुदृढ़ होंगी, बल्कि दृश्य रूप से भी आकर्षक नजर आएंगी। यह विशेष प्रकार का डामरीकरण बिना किसी तोड़-फोड़ के दस से पंद्रह साल तक टिकाऊ रहता है, जो स्थानीय सड़कों के लिए एक बड़ी राहत है। इस तकनीक से शहर में ट्रैफिक की बढ़ती समस्या और खराब मौसम की स्थिति में सड़कों को और अधिक मजबूत बनाया जा सकता है। लोनिवि की ओर से लगभग सात चौराहों पर चौड़ीकरण के बाद मेस्टिक डामरीकरण का काम किया जा रहा है। तल्लीताल डॉट में मेस्टिक डामरीकरण का काम पूरा होने के बाद लोनिवि की ओर से सोमवार को माल रोड जू समीप चौराहे पर लगभग 20 मीटर तक मेस्टिक डामरीकरण किया गया। अभियंता जीएस जनौटी ने बताया कि अच्छे परिणाम आने पर शहर के अन्य हिस्सों में भी यह डामरीकरण करने की योजना बनाई जाएगी।