36 लाख खर्चने के बाद भी देवलेत गांव को नहीं मिला पानी
बागेश्वर। देवलेत गांव के लिए पेयजल योजना बने एक साल पूरा हो गया है। 36 लाख रुपये खर्च करने के बाद भी गांव के 28 परिवार पानी को तरस रहे हैं। वहीं, देखरेख के अभाव में अराजक तत्वों ने पाइप लाइन से भी तोडफ़ोड़ कर दी। ग्रामीणों ने विभाग से जल्द पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने जल्द पेयजल संकट से निजात नहीं दिलाने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। एक साल पहले अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव देवलेत के लिए करीब 36 लाख रुपये की लागत से पेयजल योजना का निर्माण कराया गया था। इससे पूरे गांव में पेयजल आपूर्ति की जानी थी। औलानी गांव के बाद आगे को पानी नहीं पहुंचा। ग्रामीणों ने कई बार विभाग को सूचित किया। इसके बाद भी समस्या जस की तस बनी रही। पेयजल लाइन की देखरेख नहीं होने से अराजक तत्वों ने कई स्थानों से पाइप लाइन में तोडफ़ोड़ कर दी। करीब आधा दर्जन पाइप भी गायब कर दिए गए। वहीं पिछले कुछ समय से औलानी गांव के पास पाइप लाइन टूटी पड़ी है। जिससे सारा पानी रोड में गिर रहा है। इससे रोड पर गाड़ी चलाना व पैदल चलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीण जगदीश राम, संजय राम, बहादुर राम, मंगल राम, गुड्डी देवी, शंकर लाल, जोगा राम, बहादुर राम, अनीता देवी, जोग्याणी देवी, पार्वती देवी आदि ने जल्द गांव में पेयजल आपूर्ति शुरु करवाने को कहा। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को पेयजल संकट से निजात नहीं मिली तो उग्र आंदोलन होगा।