January 30, 2026

बद्री केदार ने बनी यूपीएल क्रिकेट की विजेता 

पिथौरागढ़। मुंबई में कौथिग फाउंडेशन की ओर से आयोजित उत्तराखंड प्रीमियर लीग क्रिकेट का फाइनल बद्री केदार की टीम ने जीत लिया है। प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया। राजीव गांधी स्टेडियम बेलापुर में फाइनल मुकाबला बद्री केदार और पिथौरागढ़ पैंथर्स के बीच खेला गया। ब्रदी केदार ने पहले खेलते हुए निर्धारित 10ओवर में 85 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पिथौरागढ़ पैंथर्स की टीम 55 रन ही बना सकी। ब्रदी केदार ने 30 रन से मैच जीत लिया। पिथौरागढ़ के धर्मेंद्र खोलिया को ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। बद्री केदार के धर्मेंद्र को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार और प्रतियोगिता के सबसे उम्र दराज खिलाड़ी का पुरस्कार यूपीएल के चेयरमैन सुरेश राणा(55) को मिला। विजेता टीम को 1लाख और उपविजेता को 50हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। उत्तराखंड खोज के जगजीवन कन्याल ने कहा कि प्रतियोगिता का मुय उद्देश्य युवाओं को आगे बढ़ाना है।

You may have missed