December 23, 2024

कपकोट पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब खाम के साथ किये दो अभियुक्त गिरफ्तार

 

बागेश्वर।  पुलिस अधीक्षक  बागेश्वर के आदेशानुसार* अवैध शराब/मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  पुलिस उपाधीक्षक  कपकोट के निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक थाना कपकोट के नेतृत्व में* आज दिनांक 22-12 -2019 को थाना कपकोट पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान अभियुक्त मोहन सिंह पुत्र लछम सिंह निवासी- ग्राम- खर्क कालाटोली पोस्ट- गुलेर, थाना- कपकोट, जनपद- बागेश्वर व अभियुक्त बहादुर सिंह पुत्र हयात सिंह निवासी ग्राम- जालेख, थाना- कपकोट, जनपद- बागेश्वर के कब्जे से 10 लीटर(05-05) कच्ची शराब खाम बरामद की गयी। जिस संबंध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 73/19 व मु0अ0स0 74/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को कल दिनांक: 23-12-2019 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।