नये साल पर मां पूर्णागिरि के दर्शन को उमड़ा भक्तों का सैलाब
चपावत। नव वर्ष पर लगे मेले में हजारों की संया में श्रद्धालु बुधवार को पूर्णागिरि धाम पहुंचे। भारी भीड़ को देखते हुए व्यापारियों के चेहरे खिले रहे। इस दौरान श्रद्धालुओं ने नेपाल ब्रह्मदेव स्थित सिद्धबाबा के दर्शन भी किए।नववर्ष के उपलक्ष्य में बुधवार को पीलीभीत, बरेली, रुद्रपुर, सितारगंज, मुरादाबाद, दिल्ली आदि स्थानों से हजारों की मात्रा में श्रद्धालु मां पूर्णागिरि के दर्शन को पहुंचे। श्रद्धालु नेपाल ब्रह्मदेव, शारदा बैराज, शारदा घाट आदि स्थानों पर भ्रमण को पहुंचे थे। मां पूर्णागिरि धाम में भक्तों ने नये साल पर पूजा अर्चना की। मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन भी किया गया था। मंदिर समिति के अध्यक्ष भुवन पांडेय ने बताया कि श्रद्धालु की खासा भीड़ होने से मंदिर परिसर खचाखच भरा रहा। इस दौरान धक्का-मुक्की का खतरा बना हुआ था। हालांकि मंदिर समिति और पुलिस की मदद से लोगों की सुविधा के पुता इंतजाम किए थे। इससे लोगों को आसानी से माता के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। अधिक भीड़ होने से व्यापारियों के चेहरे भी खिले रहे। भैरव पांडेय, नीरज पांडेय, गिरीश पांडेय, कैलाश पांडेय, महेश पांडेय, मोहन पांडेय आदि ने मेले की व्यवस्थाओं में सहयोग किया।
