January 31, 2026

बागेश्वर उत्तरायणी मेले का आज उद्घाटन करेंगे सतपाल महाराज

बागेश्वर ।  प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय बागेश्वर ने अवगत कराया है कि प्रदेश के मा0 मंत्री पर्यटन, सिंचार्इ, लघु सिंचार्इ, संस्कृति, जलागम प्रबन्धन, बाढ नियंत्रण एवं भारत-नेपाल उत्तराखंण्ड नदी परियोजना, उत्तराखंण्ड़ सरकार श्री सतपाल महाराज जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मा0 मंत्री दिनांक 14 जनवरी, 2020 को रा0इ0का0 बिल्खेत हैलीपैड सतपुली से 12.00 बजे प्रस्थान कर 12.50 बजे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर पहुंचकर उत्तरायणी मेले के उद्घाटन समारोह में प्रतिभाग करेंगे। 02.30 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर से रा0इ0का0 बिल्खेत हैलीपैड सतपुली के लिए प्रस्थान करेंगे।