भतरौंजखान/लमगड़ा पुलिस ने तीनमामलो में 6 को गिरफ्तार कर शराब के साथ किया वाहन सीज
अल्मोड़ा। श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना भतरौंजखान पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में 29 पेटी 07 बोतल अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का के साथ पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार कर शराब की तस्करी में प्रयुक्त वाहनों को सीज किया है, इस संबंध में थानाध्यक्ष भतरौंजखान अनीस अहमद ने बताया कि दिनांक 23-01-2020 को मैं व उ0नि0 इन्द्र सिंह ढैला, कानि0 सतपाल सिंह, तारा सिंह, चन्द्रपाल द्वारा पुलिस सहायता केन्द्र मोहान के पास वाहन संख्या HR- 70C-2022 फोर्ड इन्डीवर कार में नीरज पुत्र राम स्वरुप निवासी म0न0 53/10 वार्ड नं0 4 माता दरवाजा सेराकोठी लक्ष्मणपुरी कालौनी रोहतक हरियाणा व धर्मेन्द्र पुत्र स्व0 प्रताप चन्द्र निवासी इन्द्रा कालौनी म0न0 148/1 रोहतक थाना सिटी हरियाणा के कब्जे से 241 बोतल मैक्ड्वाल नं-1 अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का कीमत 120500रु बरामद कर मु0अ0सं0 07/2020 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसके अतिरिक्त उ0नि0 इन्द्र सिंह ढैला कानि0 सतपाल, चन्द्रपाल म0कानि0 कविता द्वारा पुलिस सहायता केन्द्र मोहान के पास वाहन संख्या एचआर 23जी 5753 वेग्नार को चैक करने पर 1-राजीव पुत्र राज कुमार , 2-चीनू पत्नी राजीव निवासीगण राना पंटी मटोर 26 कैथल हरियाणा 3- अर्जुन कुमार पुत्र राम सिंह निवासी स्टेडियम रोड आरके पुरम कालौनी थाना काशीपुर उधमसिंहनगर के कब्जे से 109 बोतल अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का कीमत 54500रु के साथ गिरफ्तार कर थाना भतरौजखान में मु0अ0सं0 06/2020 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
थाना लमगड़ा के उ0नि0 भूपेन्द्र सिंह कानि0 प्रकाश नगरकोटी राकेश भट्ट द्वारा दिनांक 23.01.2020 को शहरफाटक क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान गोपनीय सूचना पर दुर्गानगर के पास नंदा बल्लभ शर्मा पुत्र जयदत्त शर्मा निवासी ग्राम डोल शहरफाटक की दुकान से 103 पव्वे गुलाब देशी कीमत 8755 रु बरामद कर थाना लमगड़ा में आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है।