बागेश्वर में छात्रा ने फांसी लगाकर जान दी
बागेश्वर। शामा पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत हाटी कापड़ी गांव निवासी 12वीं कक्षा की छात्रा ने शुक्रवार देर शाम अपने किराये के मकान में फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना मिलने पर पिता रात में ही मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव नीचे उतारा और कानूनी कार्रवाई शुरू की। पुलिस के अनुसार हाटी कापड़ी गांव निवासी बहादुर सिंह कोरंगा की बेटी गंगा कोरंगा शामा इंटर कॉलेज में कक्षा 12वीं में पढ़ती थी। उसका छोटा भाई 10वीं पढ़ता है। दोनों ही कॉलेज के पास किराये के मकान में रहते थे। शुक्रवार शाम करीब छह बजे गंगा का भाई घर का सामान लेने के लिए पास की दुकान में गया था। थोड़ी देर में वह सामान लेकर लौटा। जैसे ही वह कमरे में पहुंचा तो उसकी बड़ी बहिन चुन्नी के सहारे मकान की बल्ली पर लटकी थी। यह देख उसके होश उड़ गए। वह चीखते हुए बाहर आया। उसका रोना सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंच गए। उन्होंने घटना की जानकारी फोन पर मृतका के पिता को दी। रात में ही मृतक के पिता अन्य गांव के लोगों के साथ शामा पहुंच गए। इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव नीचे उतारकर उसका पंचनामा भरवाया। शनिवार सुबह जिला मुयालय में शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। अलबत्ता पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामले की जांच एसआई लक्ष्मण सिंह कर रहे हैं। इधर जिला अस्पताल पहुंचकर पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व वर्तमान सदस्य हरीश ऐठानी ने पीडि़त परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने क्षेत्र में आए दिन हो रही आत्महत्या की घटनाओं पर दुख जताया तथा क्षेत्र के युवाओं की काउंसलिंग कराने की भी मांग की।