बागेश्वर में बेरोजगारी के विरोध में युवा कांग्रेस का उपवास
बागेश्वर। देश में बढ़ती बेरोजगारी का युवा कांग्रेस ने अनूठे अंदाज में विरोध किया। कार्यकर्ताओं ने गांधी चबूतरे में शांतिपूर्ण तरीके से उपवास किया। सरकार पर देश के युवाओं की अनदेखी करने और रोजगार देने में असमर्थ होने का आरोप लगाया। उन्होंने सरकार से बेरोजगारी का रजिस्टर बनाने और बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग की। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दर्शन कठायत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक गांधी चबूतरे में उपवास किया। उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की। कहा कि देश में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है। सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि देश में नये रोजगार के अवसर पैदा होना तो दूर कई लोगों को मंदी के कारण नौकरी से हटाया तक जा रहा है। जिसके चलते बेरोजगारी तेज गति से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को जनता का ध्यान भटकाने की बजाय उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए। उन्होंने सरकार से बेरोजगारी रजिस्टर बनाकर उनके आंकड़े एकत्र करने और देश से बेरोजगारी दूर करने की मांग की। इस मौके पर जिला महासचिव कैलाश पंवार, दीपक गिरी गोस्वामी, कुलदीप मेहता, सूर्यभानु दफौटी, दिग्विजय फस्र्वाण आदि मौजूद रहे।
बेरोजगारी रजिस्टर का नंबर जारी किया
गरुड़। उपवास के दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी नंबर जारी कर उसमें मिस्डकॉल किए। उन्होंने सभी बेरोजगारों से इस नंबर पर मिस्ड कॉल करने और अभियान से जुडऩे की अपील की।