पुलिस जवानों को आपदा से निपटने का प्रशिक्षण दिया
अल्मोड़ा। पुलिस विभाग की ओर से रविवार को थाना सल्ट में सड़क दुर्घटना, भूकंप व प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए मॉक-ड्रिक अयास कराया गया। इस दौरान प्रशिक्षकों ने जवानों को प्राकृतिक आपदा के दौरान घायलों को खाई से बाहर निकालने, घायलों को दुर्घटना स्थल से सुरक्षित जगह तक ले जाने, स्टेचर बनोन, रोप, सीट हार्नस आदि आपदा उपकरणों का प्रयोग कर रेस्क्यू कार्यो का कुशलता पूर्वक अयास कराया गया। साथ ही आपदा के दौरान बचाओं कार्यों को कैसे पूरा किया जा सकता है का प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर बड़ी संया में पुलिस जवान और अधिकारी मौजूद रहे।