December 22, 2024

बागेश्वर में वन आरक्षी परीक्षा को स्थान व तिथि तय

बागेश्वर । 16 फरवरी, 2020 को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वन विभाग के अंतर्गत वन आरक्षी पदों के भर्ती हेतु आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं कें संबंध में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष एस0राजू ने विडियों कांफ्रेंिसंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दियें। वीसी के माध्यम से उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वन आरक्षी पदो की भर्ती हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी, 2020 को किया जायेगा जिसमें सभी अधिकारी अपने-अपने जनपदो में बनाये गये परीक्षा केंद्रों में सभी व्यवस्थायें समय से कर लें। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था, परीक्षार्थियों के बैठने लिए उचित व्यवस्था के साथ ही परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे व बिजली, पानी एवं इंटरनेट आदि की सुविधा समय से सुनिश्चित कर ली जाय। उन्होंने यह भी कहा कि कोर्इ भी परीक्षाथ्र्ाी परीक्षा केंद्रों में मोबार्इल फोन आदि न ले जा पाये इसके लिए पूर्ण रूप से सावधानी बरती जाय। वीसी के माध्यम से जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने अवगत कराया कि जनपद बागेश्वर में वन आरक्षी पदो की भर्ती परीक्षा के लिए पांच केन्द्र बनाये गये हैं जिसमें शिव लाल वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलजे बागेश्वर, विवेकानंद विद्या मंदिर मंडलसेरा, कन्ट्रीवाइड़ पब्लिक स्कूल पिण्डारी रोड बागेश्वर, सरस्वती शिशु मंदिर हार्इस्कूल बागेश्वर एवं महर्षि विद्या मंदिर बिलौना शामिल हैं इन केंद्रो में पंजीकृत 3986 अभ्यथ्र्ाी परीक्षा में शामिल होंगे तथा इन केन्द्रों के लिए पांच सेक्टर मजिस्टे्रट व पांच पर्यवेक्षक तैनात करने के साथ ही अन्य व्यवस्थायें पूर्ण कर ली गयी हैं। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि परीक्षा केन्द्र में किसी भी परीक्षाथ्र्ाी बिना प्रवेश पत्र के प्रवेश न दिया जाय। वीसी के उपरान्त जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्टे्रट को निर्देश दिये कि वे परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक की जाने वाली व्यवस्थाओ को समय से पूर्ण कर लें इसमें किसी भी अधिकारी द्वारा कोर्इ लापरवाही न बरती जाय। वीसी में पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल, अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी पदमेन्द्र सकलानी, मुख्य कृषि अधिकारी वी0पी0मौर्या, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद बिष्ट,तहसीलदार नवाजिश खलीक, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी डी0एस0देवडी, प्रशासनिक अधिकारी दिनेश खेतवाल आदि मौजूद रहें।