December 22, 2024

अवैध खनन पर जिलाधिकारी से मिलकर जताया विरोध

बागेश्वर । ढपटी गांव में खड़िया का अवैध खनन जोरों से चल रहा है। खनन से गांव के प्राकृतिक जल स्रोत और नहरें खनन के मलबे से पट गई हैं। जिससे खेतीबाड़ी भी बंजर हो गई है। लोगों के घरों को भी खतरा पैदा हो गया है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन कर अवैध खनन रोकने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर ग्रामीणों की मांग नहीं सुनी गई तो उग्र आंदोलन होगा।

दरअसल ढपटी गांव में खड़िया की कई खानें है। जहां लीच होल्डर व पट्टाधारक खड़िया खनन करते हैं। कुछ खान मालिक इसकी आड़ में अवैध रूप से भी खनन कर रहे हैं। प्रशासन की बेरूखी व अनदेखी से इनके हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। जिससे ग्रामीणों में रोष पनप रहा है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन कर गांव को वीरान करने की कोशिश की जा रही है। जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने इन पर नकेल नहीं कसे जाने पर धरना, प्रदर्शन व अनशन करने की चेतावनी दी।