December 22, 2024

ब्रेकिंग : गरुड़ में घास काटने गई महिला पहाड़ी से गिरी, हायर सेंटर रेफर

बागेश्वर। तहसील क्षेत्र के तिलसारी गांव की एक महिला घास काटने के दौरान पहाड़ी से खाई में गिर गई। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ लाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार तिलसारी गांव की कमला देवी (30) पत्नी गिरीश जोशी मंगलवार सुबह चारा लेने जंगल गई थी। हुनेरा गधेरे के पास घास काटने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में गिर गई। साथ गई महिला ने उसके गिरने की सूचना ग्रामीणों को दी। जिसके बाद गांव के युवा गिरीश, मोहित, बसंत, मनोज, गणेश भट्ट, खुशाल सिंह, लीलाधर आदि आनन-फानन में वहां पहुंचे। उन्होंने महिला को खाई से बाहर निकाला और डोली की मदद से उसे तीन किमी दूर सड़क तक पहुंचाया गया। जहां से उसे 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ लाया गया। डॉक्टर राजेश गुंयाल ने उनका प्राथमिक उपचार किया। उन्होंने बताया कि महिला के सिर में गंभीर चोट है। जिसमें 25 टांके लगाये गए हैं। उनकी नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।