December 22, 2024

भतरौंजखान पुलिस ने एक लाख पिचानब्बे हज़ार रु कीमत की 32 पेटी हरियाणा मार्का शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार , गाड़ी सीज

 

अल्मोड़ा । अल्मोड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  भतरौंजखान पुलिस ने घट्टी के पास दो युवकों के कब्जे से 32 पेटी हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।  प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देश पर मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी की रोकथाम हेतु जनपद में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 15.02.2020 को थानाध्यक्ष अनीस अहमद कानि0 मौहम्मद मंसूर, कानि0 मोहन चन्द व कानि0 भूपाल सिंह द्वारा घट्टी तिराहे के पास चैकिंग के दौरान वाहन संख्या डीएल 4C-AH-1777 होण्डा सिटी कार को चैक करने पर *1- पवन कुमार पुत्र श्री कृष्ण 2- अनिल कुमार पुत्र बलराज निवासीगण ग्राम बुसाना, थाना गोहाना, जिला सोनीपत हरियाणा* के कब्जे से 350 बोतल क्रेजी रोमियो रम व 144 पव्वे ब्लेक हार्स व्हिस्की *कुल-32 पेटी हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब (कीमत 195000रु)* बरामद की है इस सम्बन्ध में *थानाध्यक्ष भतरौंजखान अनीस अहमद ने बताया कि दोनों युवक शराब हरियाणा से धूमाकोट बेचने ले जा रहे थे, जो कि मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान अवैध शराब के साथ पकड़े गए, इनके विरुद्ध थाना भतरौंजखान में  मु0अ0सं0 09/2020 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम  का अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। शराब की तस्करी में प्रयुक्त होण्डा सिटी कार को सीज किया गया।