सभी किसानों को मिले पीएम किसान योजना का लाभ, सभी तहसीलों में करे व्यवस्था: डीएम
बागेश्वर । जनपद के सभी पात्र कृषको को पीएम किसान योजना का लाभ सुगमता पूर्वक मिले, जिससे योजना का धरातली रूप में क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सकें और किसानों की आजीविका में गुणात्मक रूप में वृद्धि हो सकें यह बात जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने जनपद में पीएम किसान योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने वाले किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु आहूत की गयी बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। समीक्षा बैठक मे मुख्य कृषि अधिकारी वी0पी0मौर्या ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जनपद में पीएम किसान योजना के अंतर्गत लाभान्वित होने वाले लगभग 30 हजार कृषक हैं जिनमें से लगभग 26787 कृषको को पीएम किसान योजना के अंतर्गत प्रथम किस्त प्राप्त हुर्इ हैं। इसके अतिरिक्त वर्तमान तक कुल तीन किस्तें पीएम किसान योजनातर्गत लाभार्थियों को प्राप्त हो चुकी हैं एवं चौथी किस्त के हस्तान्तरण की कार्यवाही गतिमान हैं। जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि योजना प्रारंभ होने के इतने समय के बाद भी एक मजबूत रणनीति के तहत कार्य नही किया जा रहा हैं जिसके परिणाम स्वरूप पीएम किसान योजना कें अंतर्गत सभी लाभार्थियों को इसका लाभ नहीं मिल पाया हैं इसके लिए उन्होंने समस्त तहसीलों में आगामी मंगलवार दिनांक 18 फरवरी, 2020 को विशेष शिविर लगाने के साथ ही यह भी निर्देश दिये कि पीएम किसान योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को सुगमता पूर्वक इस योजना का लाभ प्राप्त हो इसके लिए समस्त तहसीलों में डाटा एंट्री के लिए स्टाफ की तैनाती करते हुए प्रत्येक कार्य दिवस में यह कार्य कराना सुनिश्ििचत किया जाय, ताकि कृषको को अनावश्यक रूप से दूरस्थ क्षेत्रों से जनपद मुख्यालय न आना पडे़। उन्होंने मुख्य कृषि अधिकारी को कडे़ निर्देश जारी करते हुए कहा कि वे पीएम किसान योजना के अंतर्गत बचे हुए लाभार्थियो की ग्रामवार सूची निकालते हुए समस्त तहसील कार्यालयों को उपलब्ध करायें जिस पर संबंधित उपजिलाधिकारी 10 दिनों के अंतर्गत समस्त कार्यवाही पूर्ण करें। उन्होंने यह भी निर्देश दियें कि ऐसे कृषक जिन्होंने पीएम किसान योजना के अंतर्गत आवेदन किया हैं किंतु उनके आवेदनों में आधार कार्ड या बैंक खाता संबंधी कोर्इ त्रुटि होने के कारण पीएम किसान योजना के अंतर्गत लाभ नहीं मिल पा रहा हैं उनकी सूची तैयार करते हुए जल्द से जल्द निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्तमान में पीएम किसान योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को केसीसी उपलब्ध कराने हेतु विशेष शिविरों का अयोजन भी किया जा रहा हैं जिसमें संबंधित सभी अधिकारी अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों को र्इमानदारीपूर्वक दृढ इच्छा शक्ति के साथ निवर्हन करें जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय।जिलाधिकारी ने ऐसे कृषकों से जो पीएम किसान योजना के अंतर्गत पात्र हैं से अपेक्षा की हैं कि वे आगामी 10 दिनों के भीतर अपने भूमि संबंधी दस्तावेज संबंधित पटवारी, नायाब तहसीलदार या तहसील कार्यालयों में जमा करना सुनिश्चित करें, ताकि पात्र कृषकों को पीएम किसान योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया जा सकें।बैठक में अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, जिला विकास अधिकारी के0एन0तिवारी, उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, कपकोट प्रमादे कुमार, काण्डा योगेन्द्र सिंह, गरूड जयवर्द्धन शर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भावेश जगरिया, तहसीलदार नवाजिश खलीक, मैनपाल सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।