December 22, 2024

बागेश्वर पुलिस की टीम ने 33 रनों से जीता मुकाबला  

 

बागेश्वर। बागेश्वर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में यहां आयोजित प्राइजमनी टूर्नामेंट जारी है। यहां खेले गए एक मुकाबले में पुलिस की टीम ने काफलीगैर एकादश को 33 रनों से हराया और अगले चक्र में प्रवेश किया। नुमाईशखेत खेल मैदान में शनिवार को पुलिस व काफलीगैर की टीम के मध्य मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 175 रन बनाए। अपनी टीम के लिए कप्तान सुरेश गुंसाई ने 58 रन बनाए। काफलीगैर की ओर से ललित ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी काफलीगैर की टीम 142 रनों पर सिमट गई। इस तरह पुलिस ने 33 रनों से मैच जीत लिया। इससे पूर्व मुय अतिथि विक्की देवली ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता शुरू कराई। अंपायर की भूमिका दक्ष व राहुल ने निभाई। स्कोरर सूरज और अंकित रहे। मैच का आंखों देखा हाल कमल, नितिन और विवेके ने सुनाया। इस मौके पर गौरव दास, धीरेंद्र परिहार, शुभम साह तथा चंदेश कोरंगा आदि मौजूद थे।