December 22, 2024

प्रवक्ता ने जताई अल्मोड़ा के सड़को पर चिंता

अल्मोडा (  गोविन्द रावत ) जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राजीव कर्नाटक ने अल्मोडा़ की सड़कों के लम्बे समय से गढ्ढायुक्त एवम् बेहद खराब होने पर गहरी चिन्ता व्यक्त की है।उन्होंने कहा कि एक लम्बे समय से अल्मोडा़ की मालरोड,एन०टी०डी० से जेल रोड,जाखनदेवी की रोड,धार की तुनी से शैल रोड,करबला से धारानौला की रोड बेहद खराब पड़ी है l जिससे टू-व्हीलर चालकों के साथ पैदल यात्रियों के भी चोटिल होने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि इन सड़कों पर चलने वाले बड़े वाहन चालकों को भी इन गड्डो से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है l उन्होंने कहा कि बारिश के समय तो इन सड़को की हालत और भी दयनीय हो जाती है l तथा गढ्ढे पानी से भर जाते हैं।अल्मोडा़ एक सांस्कृतिक नगरी है l तथा काफी संख्या में पर्यटक भी यहां से गुजरते हैं l ऐसे में अल्मोडा़ की इन गड्डा युक्त सड़कों का क्या संदेश बाहर जायेगा ये माननीयों को सोचना चाहिए। कि केवल अल्मोडा़ के प्रवेश द्धारों पर “सांस्कृतिक नगरी अल्मोडा़ में आपका स्वागत है l लिख देने से ही अल्मोडा़ की तस्वीर नहीं बदल जायेगी l इसके लिए अल्मोडा़ को भी सुन्दर रखने की आवश्यकता है l जिसके लिए सड़कों का सुन्दर,टिकाऊ और मजबूत होना जरूरी है। प्रदेश सरकार,स्थानीय सांसद,स्थानीय राज्यसभा सांसद,स्थानीय विधायक से मांग की है कि जनहित में अपने स्तर से अल्मोडा़ की सड़को का सुधारीकरण करने से जनता को राहत मिल सके l