May 21, 2024

एससी-एसटी इप्लाइज फेडरेशन ने सरकार के खिलाफ दिया सांकेतिक धरना 

उत्तरकाशी। एससी-एसटी एंप्लाइज फेडरेशन ने सीधी भर्ती में रोस्टर की समीक्षा किए जाने के लिए गठित मदन कौशिक समिति की रिपोर्ट आने सहित विभिन्न मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है। रविवार को फेडरेशन के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ सांकेतिक धरना दिया। उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। रविवार को एससी-एसटी एंप्लाइज फेडरेशन संगठन के कर्मचारी जिला अध्यक्ष सीएल भारती के नेतृत्व में कलक्ट्रेट परिसर में एकत्र हुए। जहां उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर सांकेतिक धरना दिया। फेडरेशन के जिला महासचिव राकेश कोहली ने कहा कि फेडरेशन सीधी भर्ती में रोस्टर की समीक्षा किए जाने के लिए मदन कोशिक समिति की रिपोर्ट जब तक नहीं आ जाती, तब तक पुरानी रोस्टर प्रणाली के अनुसार ही सीधी भर्ती की जाने, उत्तराखंड राय में ओबीसी को राजकीय सेवा में आरक्षण 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशक्ष किया जाने, उत्तराखंड राय की विभिन्न विभागों में बैकलॉग के रिक्त पदों को विशेष भर्ती अभियान के तहत तत्काल भरने, विभिन्न सरकार संस्थानों में संविदा के माध्यम से की जा रही नियुक्तियों में भी आरक्षण का शत प्रतिशत अनुपाल सुनिचित करवाने सहित विभिन्न मांग कर रहे। लेकिन सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर राकेश कुमार, सकला राही, गीता शाह, प्रमिला, रेखा, रमेश बंटवान, बाबूलाल गौतम, अबिका लाल, त्रिभुवन सिंह, मनवीर लाल, विजयपाल आदि मौजूद थे।