September 20, 2024

गरुड़ ब्लॉक के अनेक गाँव ओलावर्ष्टि से प्रभावित

बागेश्वर गरुड़ । गरुड़ तहसील के अनेक ग्रामो में आज दोपहर बाद भारी ओलावृष्टि होने से यहाँ के किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
आज दोपहर बाद यहाँ अचानक मौसम ने करवट बदली और देखते ही देखते द्योनाई क्षेत्र के किसानों के गेहूं व सब्जियों के खेत भारी ओलावृष्टि से लबालब भरे हुए नजर आने लगे । अचानक मौसम के बदले हुए मिजाज से क्षेत्रयीय किसान अचंभित होकर यह पूरा नजारा देखेते ही रह गए।
पूरे आघे घण्टे तक लगातार बरसते बड़े 2 ओलों से किसानों ने हाल ही में लगाई गई फसलें आलू, प्याज, देसी कददू शिमला मिर्च टमाटर व गेहू सहित सभी फसलों को काफी हदतक बर्बादी के कगार पर छोड़ दिया है।

यहाँ यह भी बताते चले कि इस वर्ष लगातार बारिश के चलते किसानों के खेतों में गेहूँ की फसल पहले ही खराब चल रही हैं। और ऊपर से आज इस ओलावृष्टि ने रही सही कसर भी पूरी कर दी है ।

शायद इसी को सर मुड़ाते ही  ओले गिरना कहते हैं।
देशी कददू खीरा शिमला मिर्च मटर टमाटर की फसलें तो आज इस भयानक ओलावृष्टि की पूरी तरह से भेंट ही चढ़ गई हैं।
क्षेत्र में हुई इस भयानक तबाही को देखते हुए सभी किसानों व किसान संगठन के जिला सचिव अर्जुन  राणा ने  प्रशासन से मुआवजे की मांंग की हैं ।