December 22, 2024

अल्मोड़ा पुुुलिस ने नाबालिक गुमशुदा बालिका को बरामद कर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

 

अल्मोड़ा ।  कोतवाली अल्मोड़ा में दिनाॅक. 18.02.2020 को वादी रमेश चन्द्र द्वारा अपनी *नाबालिक बालिका के गायब* होने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0. 08/2020 धारा. 365 भा0द0वि0 *बनाम अज्ञात* पंजीकृत कराया गया, जिसकी विवेचना उ0नि0 रंजना प्रसाद द्वारा की जा रही थी। *श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोडा द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुए गुमशुदा की तलाश एवं अभियुक्त की बरामदगी हेतु एक पुलिस टीम गठित* किये जाने के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरूण कुमार वर्मा द्वारा तलाश टीम गठित किये जाने के उपरान्त उ0नि0 रंजना प्रसाद, का0 लक्ष्मण राम, का0 ललित मोहन द्वारा गुमशुदा के मिलने के सभी सम्भावित स्थानों पर तलाश किये जाने एवं सर्विलास के सहयोग से दिनाॅक- 19.03.2020 को समसपुर, गुडगाॅव हरियाणा से *गुमशुदा नाबालिक बालिका को बरामद* किया है। उ0नि0 रंजना प्रसाद ने बताया कि विवेचना के दौरान अभियोग में धारा- 363/366/376 भा0द0वि0 व 3/4 पोक्सो अधिनियम में कार्यवाही करते हुए उक्त घटना में *अभियुक्त रविन्द्र कुमार जीना* पुत्र मोहन सिंह जीना ग्राम कूल, पो0-प्यूड़ा, नैनीताल को घटना में संलिप्त पाये जाने पर *समसपुर, गुडगाॅव हरियाणा से गिरफ्तार* किया गया। अभियुक्त द्वारा अपने जुर्म का इकबाल किया गया है। उक्त सम्बन्ध में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

मोबाइल पर बात एवं नशे में वाहन चलाने वालों पर सल्ट, अल्मोड़ा व सोमेश्वर पुलिस ने की कार्यवाही, 03 वाहन सीज

श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा *सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु नशे में वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्व कार्यवाही* करने के निर्देश पर दिनाॅक-18.03.2020 थानाध्यक्ष सल्ट श्री धीरेन्द्र पन्त ने चैकिंग के दौरान भवाली सल्ट *यूके-04-डब्ल्यू-0646 चालक विजय सिंह* पुत्र गोपाल सिंह निवासी- नवलगाॅव सल्ट को *शराब के नशे में वाहन चलाते पाये जाने पर* मोटर वाहन अधिनियम की धारा- 3/181/185/ 202/207 के अन्तर्गत *गिरफ्तार कर वाहन को सीज* किया गया है तथा ओवर लोडिंग एवं मोबाईल पर बात करते हुए वाहन चलाने पर 04 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही की गयी है। बिना सीट बैल्ट के- 12, अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 109 *कुल- 125 वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 03 वाहनों को सीज कर 82500 रूपये* का संयोजन शुल्क जमा करवाया गया तथा 01 चालक का *डीएल निरस्तीकरण* की कार्यवाही की गयी है।