बागेश्वर डीएम ने कोरोना रोकथाम हेतु 1 लाख 25 हजार स्वास्थ्य विभाग को किये जारी
बागेश्वर । जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम को सुनिश्चित करने हेतु जनपद के सभी जनपदवासियों को कोरोना के संबंध में सटीक जानकारी उपलब्ध कराने के दृष्टिगत प्रत्येक तहसील क्षेत्र में सचल वाहनों की व्यवस्था की हैं, इन वाहनों के माध्यम से आमजनता तक कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम के साथ-साथ क्या करें व क्या न करें जैसे समस्त तथ्यों को प्रचारित किया जा रहा हैं, जिससे लोंगो के बीच कोरोना वायरस के संबंध में सटीक एंव प्रमाणिक जानकारी पहुंच सकें इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने तत्काल बचाव एवं एतिहास के दृष्टिगत मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकारी को 01 लाख व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को 25 हजार की धनराशि तत्काल प्रभाव से अवमुक्त करते हुए यह निर्देश दियें हैं कि जनपद में कोरोना वायरस के दृष्टिगत समस्त आवश्यक स्वास्थ सेवायें उचित रूप से संचालित की जाय और साथ ही यदि अतिरिक्त धन की आवश्यकता हो तो तत्काल मांग प्रेषित की जाय, ताकि नियमानुसार धन का आंवटन किया जा सकें। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को यह भी निर्देश दिये हैं कि किसी भी स्थिति में वर्तमान कोरोना वायरस के बचाव एवं रोकथाम के दृष्टिगत धन की कमी को आडे नही आने दिया जायेगा। स्वास्थ विभाग के अतिरिक्त जिलाधिकारी ने अन्य महत्वपूर्ण विभागों को भी कोरोना वायरस के बचाव एवं रोकथाम के संबंध में जारी एडवायजरी को कड़ार्इ से पालन करने के निर्देश दिये गयें। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वायरस के संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही कतर्इ बर्दाश्त नहीं की जायेगी। विभागों को यह भी निर्देश दिये गये हैं कि प्रत्येक विभाग अपने कार्यालय परिसर को सेनेटाइजर कराते हुए कार्यालय में हैडवॉस, सेनेटाइजर या साबुन आदि अवश्य रखें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि ऐसे विभाग जहां आमजन की अधिक संख्या में आवाजाही होती हैं वे साफ-सफार्इ एवं सेनेटाइजेशन का पूर्ण ध्यान रखते हुए आम जनमानस को भी जागरूक करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि विभाग यह भी सुनिश्चित करें कि किसी भी स्थान पर अधिक मात्रा में लोग एकत्र न हों। उन्होंने परिवहन विभाग को सार्वजनिक परिवहन के साधन बस, टैक्सी आदि को सेनेटाइज कराने एवं यात्रियों को कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम हेतु पम्पलेट वितरित करने के भी निर्देश जारी किये हैं। जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस के दृष्टिगत जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात कार्मिको की रोस्टरवार ड्यूटी लगाते हुए यह भी निर्देश दिये हैं कि सभी कार्मिक निर्धारित अवधि में नियमानुसार कार्यो का निष्पादन करेंगे तथा अपने-अपने पटलों में अनावश्यक भीड आदि को एकत्र नहीं होने देंगे। पाली वार तैनात किये गये कार्मिकों को मुख्यालय छोडने की अनुमति नहीं होगी और वे आवश्यकता पडने पर फोन पर निरन्तर रूप में उपलब्ध रहेंगे। पाली वार तैनात किये गये कर्मिकों की इस व्यवस्था में प्रात: 10 बजे से 01.30 बजे तक प्रथम पाली व 01.30 बजे से सांय 05.00 बजे तक द्वितीय पाली में कार्मिकों को कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया हैं।