December 22, 2024

कपकोट पुलिस के हत्थे चढ़े 2 लकड़ी तस्कर

 

बागेश्वर ।  पुलिस  अधीक्षक  बागेश्वर के आदेशानुसार एवं  पुलिस उपाधीक्षक  कपकोट के निर्देशन में अवैध शराब/मादक पदार्थों एवं सघन वाहन चैकिंग के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 19-03-2020 को *श्री तिलक राम वर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना कपकोट के नेतृत्व में* कपकोट पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पांगड़, रमेश चंद्र गड़िया के क्रेशर के पास पिकअप 407 वाहन संख्याः- UK-02-0677 को चैक करने पर वाहन में चीड़ की लकड़ी के 39 स्लीपर मिले। जिनके बारे में पुलिस द्वारा वाहन चालक व उसके साथी से पूछने पर वे लोग चीड़ के स्लीपरों के सम्बन्ध में कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाये तथा उनके द्वारा बताया गया कि वे अवैध रूप से स्लीपरों को बेचने के लिए ले जा रहे हैं। पुलिस द्वारा मौके से *अभियुक्त दिनेश सिंह पुत्र श्री गुमान सिंह निवासी- रैथल पो0ओ- असों, कपकोट, बागेश्वर(उम्र-42वर्ष) व लक्ष्मण सिंह पुत्र स्व0श्री केदार सिंह निवासी- रैंथल पो0ओ- असों, कपकोट(उम्र-31वर्ष)* को गिरफ्तार कर थाना कपकोट में मु0अ0सं0- 18/20, धारा- 379/411 भा0द0वि0 व 26 वन अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर व वाहन को धारा- 207 M.V. Act में सीज किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को आज दिनांकः 20-03-2020 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। बरामद माल की अनुमानित कीमत लगभग 70,000/- रुपये आंकी गयी।