September 20, 2024

इस्लामनगर सील , घरों से निकलने पर पाबंदी 

रुद्रपुर। कोरोना संदिग्ध परिवार को आइसोलेट किये जाने के बाद पूरे इस्लामनगर को सील कर दिया गया है। जगह-जगह बैरिकेडिंग कर पुलिस तैनात कर दी गई है। गलियों से किसी भी व्यक्ति के निकलने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है। इस दौरान कुछ लोगों ने बाहर निकलने की कोशिश की तो उन्हें पुलिस ने लाठियां फटकार कर घरों में भगा दिया। एसएसआई देवेंद्र गौरव ने गुरुवार को इस्लामनगर का दौरा कर सभी गलियों में की गई बैरिकेडिंग का निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों को घरों में ही बने रहने की अपील की। इस दौरान नूरी मस्जिद से भी लोगों को कोरोना के खतरों से आगाह करते हुए घरों से नहीं निकलने की अपील की गई। एसएसआई गौरव ने कहा कि जिस जगह संदिग्ध पाए गए हैं उस क्षेत्र में पुलिस लगाई गई है। इसके अलावा पेट्रोलिंग पार्टी लगातार यहां चक्कर मार रही है। गुरुवार को यहां तैनात पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। पुलिस ने बिना वजह घर से बाहर निकलने वाले लोगों को लाठी से लताड़ा भी। इसके बावजूद गोटिया व उससे लगे वार्ड संया 15 के चंद्रवाटिका में लोग बेफिक्र होकर घूमते नजर आए। जबकि कोरोना संदिग्धों से मिले कुछ लोग इन दो जगहों पर होने की सूचना मिल रही है। पुलिस अब इन क्षेत्रों पर भी सती करने की तैयारी में है।