December 5, 2024

डीएम ने किया रुद्रपयाग बाजार का निरीक्षण

रुद्रप्रयाग। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए चल रहे लॉकडाउन के दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए डीएम ने 37 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है। यह रुद्रप्रयाग शहर के साथ ही जिले के विभिन्न स्थानों पर आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी के दौरान भीड़भाड़ वाले स्थानों को नियंत्रण व ओवररेटिग करने वालों पर नजर रखेंगे। वहीं, डीएम ने रुद्रप्रयाग के विभिन्न दुकानों का निरीक्षण कर उपभोक्ताओं को गोले के अंदर खड़ा रहकर खरीददारी करने की अपील की। उधर, पुलिस टीमों ने विभिन्न गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों से बाहर से आए लोगों पर नजर रखने कहा, ताकि स्थिति न बिगड़े। गुरुवार को डीएम ने स्वयं भी रुद्रपयाग बाजार का निरीक्षण किया। पाया कि सभी सब्जी, राशन विक्रेताओं ने दुकान के बाहर एक-एक मीटर की दूरी पर गोले बनाए हैं, जिन गोलों पर खड़े रहकर उपभोक्ता खरीददारी कर रहे हैं। डीएम ने समस्त राशन, सब्जी व आवश्यक वस्तुओं की आपूॢत कर रहे विक्रेताओं को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी दशा में दाम से यादा वसूली न की जाए। यदि किसी की ओवर रेटिग की शिकायत प्राप्त होगी तो संबंधित में विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसपी नवनीत सिंह के निर्देशन में पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान रुद्रप्रयाग में सभी थाना क्षेत्रों में प्रात: खुलने वाली सभी सब्जी व राशन की दुकानों में लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाकर लाइन में खड़ा कराया। कोतवाली रुद्रप्रयाग में एसआइ विजेंद्र कुमाई व उनकी टीम ने रुद्रप्रयाग मुय बाजार में दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंस बनाकर गोले में लोगों को लाइन में खड़ा करवाकर अपनी बारी का इंतजार करने को कहा। ऊखीमठ थाना प्रभारी जहांगीर अली ने ऊखीमठ बाजार में लोगों को दुकानों के बाहर सामान लेने के लिए सोशल डिस्टेंस बनाकर गोले में खड़ा करवाया।