January 30, 2026

लॉक डाउन के बीच रक्तदान दोहरी भूमिका में बागेश्वर पुलिस जवान

बागेश्वर । देश में लॉकडाउन के समय में पुलिस के जवान लोगों की सुरक्षा के लिए दुगुनी जिम्मेदारी से काम कर रहे हैं। एक तरफ वह अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, तो दूसरी ओर असहाय, मरीज और बुजुर्गों की सहायता में भी जुटे हैं। बुधवार को इनका एक और मानवीय पहलू देखने को मिला। जिला अस्पताल में बी और ओ पॉजिटिव रक्त की जरूरत पड़ने पर एसओजी और ट्रैफिक की ड्यूटी पर तैनात जवान तत्काल अपना फर्ज निभाने दौड़ पड़े। रेडक्रॉस के आह्वान पर उन्होंने रक्तदान कर मरीजों की जान बचाने में सहयोग किया।
रेडक्रॉस के जिला सचिव आलोक पांडेय को ब्लड बैंक के इंचार्ज ने फोन पर अस्पताल में रक्त की जरूरत को लेकर फोन किया गया। उन्होंने बताया कि ओ प्लस और बी प्लस के दो मरीजों को रक्त की तत्काल आवश्ययकता है। उन्होंने सोशल मीडिया और फोन के माध्यम से इसकी अपील की। जिसे देखकर रेडक्रॉस के सदस्य नवीन टाकुली तत्काल ब्लड बैंक पहुंचे। उन्होंने एक यूनिट रक्तदान किया। वहीं रेडक्रॉस की अपील के बाद पुलिस की टीम भी ब्लड बैंक पहुंची। एसओजी इंचार्ज कुंदन सिंह रौतेला और आरक्षी गिरीश बिजोली ने एक-एक यूनिट बी पॉजिटिव रक्त दिया। ट्रैफिक पुलिस के जवान रविंद्र बोहरा ने ओ पॉजिटिव रक्त देकर मरीज की जान बचाने में मदद की। इधर पुलिस की इस मानवीय पहल की सोसायटी के वाईस चेयरमैन संजय साह जगाती, जगदीश उपाध्याय, दीपक पाठक, इंद्र फर्स्वाण, शंकर पांडेय आदि ने सराहना की है।