November 22, 2024

बागेश्वर के पंजीकृत श्रमिकों के खातों में श्रम विभाग डाल रहा पैसा, वितरित किये गये राशन पैक

बागेश्वर ।  जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशन में श्रम प्रवर्तन विभाग बागेश्वर द्वारा भी कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत श्रम विभाग बागेश्वर पंजीकृत श्रमिकों को भी उनके खाते में एक-एक हजार रूपयें की धनराशि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डी0बी0टी0) के माध्यम उपलब्ध करायी जा रही हैं। जनपद बागेश्वर में 5210 श्रमिक पंजीकृत हैं जिसमे लाभ हेतु 3460 श्रमिक चिन्हित है, जिसमें से ंअब तक कुल 3027 पंजीकृत श्रमिकों के खाते में से 01 हजार रूपया प्रति श्रमिक के हिसाब से 30 लाख, 27 हजार की धनराशि उनके खाते में डाल दी गयी है। शेष श्रमिकों के खाते में धनराशि डालने की प्रक्रिया युद्ध स्तर पर गतिमान हैं। जिसके संबंध में जिलाधिकारी ने शेष सभी श्रमिकों को भी तत्काल लाभान्वित करने के कडें निर्देश दियें। कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं नियत्रण के लिए प्रदेश में किये गयें लॉक डाउन से जनपद में असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले ऐसे श्रमिक जो लॉक डाउन के कारण बेरोजगार हो गयें हैं तथा जिनके पास कोर्इ पंजीकरण/परिचय पत्र व राशन कार्ड उपलब्ध नहीं हैं, ऐसे मजदूरों को किसी प्रकार से खाद्यान की कमी न हों इसकी व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशन में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा आज जनपद में ऐसे असंगठित मजदूरों को चिन्हित करते हुए उनके लिए राशन के पैकेट तैयार किये गये, जिसमें आटा 05 किलो0, चावल 05 किलो0, मिक्स दाल 01 किलो0, चीनी 01 किलो0, तेल 01 लीटर, सब्जी, मसाला, चायपत्ती, मोमबत्ती, माचिस तथा नमक जैसी सामग्री के 200 पैकेट तहसील गरूड के भिलकोट, कुलन आदि गांवों में, 100 पैकेट तहसील बागेश्वर के जेठार्इ, घिघारतोला, चौडा, खिनौडी तथा गुरना, काण्डे आदि तथा 100 पैकेट तहसील कपकोट के विभिन्न क्षेत्रों में उनके निवास स्थान पर आज वितरित किये गयें।

 

You may have missed