लॉक डाउन में शराब बेचते 2 लोग चढ़े अल्मोड़ा पुलिस के हत्थे
अल्मोड़ा । श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा लाॅक डाउन के दौरान बाजार बन्दी का फायदा उठाकर अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वालों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही के निर्देश पर आज दिनाॅक- 07.04.2020 को एसओजी अल्मोड़ा की सूचना पर बेस चौकी इन्चार्ज उ0नि0 नवीन जोशी, का0 दिनेश नगरकोटी, का0 दीपक खनका एसओजी द्वारा *एसएसजे केम्पस गेट के सामने पंचर की दुकान के पीछे 1- भूपेन्द्र सिंह पुत्र नन्दन सिंह, 2- धमेन्द्र राणा, उर्फ जौनी पुत्र विशन सिंह* राणा निवासीगण- निवासी- न्यू इन्द्रा कलोनी लोअर माल रोड के कब्जे से 24 अद्दे मैकडवल रम, 34 पव्वे मैकडवल, 2 बोतल रम *कुल- 22 बोतल (कीमत- 13500 रूपये)* बरामद किया गया। जो कि ग्राहकों को अवैध तरीके से बेच रहे थे। एसओजी प्रभारी श्री नीरज भाकुनी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध शराब की ब्रिकी करने वालों पर नजर रखी जा रही थी जिस पर दो व्यक्तियों के कब्जे से 22 बोतल शराब बरामद कर *दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर* कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0सं-25/2020 धारा- 188 भा0द0वि0 तथा 60 आबकारी अधिनियम को अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
