बेजुबान जानवरों व कुत्तों के लिए डीएम ने किया 16.80 लाख का बजट जारी
हल्द्वानी । कोरोना संक्रमण लाॅकडाउन काल में निराश्रित पशुओं व श्वानों की जिलाधिकारी सविन बंसल ने सुध ली है, बेजुवान जानवरो को संक्रमण काल मे जिन्दा रखने के लिए जिलाधिकारी ने पहल करते हुए पशुपालन विभाग को 16.80 लाख की धनराशि इस निर्देश के साथ दी कि नगर निगम/नगर पालिकाओं के माध्यम से निराश्रित पशुओं व श्वानों की सूची हासिल कर उन्हंे चार व भोजन उपलब्ध कराया जाये। जिसके क्रम में पशुपालन विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ.पीएस भण्डारी के निर्देशन में पशुपालन महकमें के पशु चिकित्साधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से पशुओं को हरा चारा व श्वानो को बिस्किट व रोटी , बेड व अन्य भोजन दिया जा रहा है।
बुधवार को पशुपालन विभाग की टीम के साथ मेयर डाॅ. जोगेन्द्रर पाल सिंह रौतेला ने हल्द्वानी शहर में निराश्रित पशुओं को हरा चारा व भोजन दिया। डाॅ. रौतेला ने जिलाधिकारी श्री बंसल की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इस संक्रमण लाॅकडाउन काल में निराश्रित मूक जानवरों को भोजन उपलब्ध करा कर उनके जीवन की रक्षा करना हम सब का दायित्व है।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने स्वंय सेवी संस्थाओं, गणमान्यों से भी निराश्रित पशुओं को चारा व भोजन उपलब्ध कराने की अपील की। बुधवार को तिकोनिया, सुभाष नगर, काठगोदाम चैराहा, चम्बल पुल व राजपुरा में पशुओं को चारा व भोजन दिया गया।
इस अवसर पर नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया, सहायक आयुक्त विजेन्द्र चैहान, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ. पीएस भण्डारी, डाॅ धीरेश चन्द्र, आयुष नेगी, पशु प्रसार अधिकारी केएन काण्डपाल , केएस बोरा, इन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।