जसपुर में गन्ने के खेत में मिले गुलदार के चार शावक
काशीपुर। गन्ने के खेत में गुलदार के चार शावक मिलने की सूचना पर ग्रामीण खेत की और दौड़ पड़े। उन्होंने शावकों को हाथों में उठाकर उनकी हरकतों को देखा। बाद में वन विभाग को सूचना दी। बुधवार को ग्राम निवारमंडी में सरकारी ट्यूबवेल के पास ईख के खेत में गन्ना कटने के बाद लोगों को एक खड्डे में गुलदार के चार शावक दिखाई दिए। शावकों की उम्र एक माह के करीब है। शावकों की सूचना पर गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। बार एसो. के पूर्व सचिव दिग्विजय सिंह एड. ने बताया कि मादा गुलदार ने गन्ने की ईख में एक खड्ड बनाकर शावकों को जन्म दिया है। गन्ना कटने के बाद खेत में खडडा दिखाई दिया तो ग्रामीणों को उसमे शावक दिखाई दिए। नन्हे शावक ग्रामीणों के लिए कौतूहल का विषय बने हुए है। लोग उन्हे देखने को जुट रहे है। बताया कि वन विभाग को सूचना दे दी गई है। तब तक शावकों को खड्ड में रख दिया गया है।