एसओ और समाजसेवी ने किया रक्तदान
बागेश्वर। रक्तदान महादान की कहावत को चरितार्थ किया एसओ कांडा और गरुड़ के एक समाजसेवी ने। जिला अस्पताल में दो महिलाओं को खून की जरूरत पड़ी तो दोनों करीब 25 किमी दूर से दौड़े चले आए। उन्होंने ब्लड बैंक आकर एक-एक यूनिट रक्तदान किया। उनके इस कार्य की विभिन्न संगठनों ने सराहना की है। जिला अस्पताल में भर्ती रूबीना को सोमवार को एक यूनिट रक्त चढ़ाया गया था। हीमोग्लोबिन कम होने की वजह से उन्हें और रक्त की जरूरत पड़ी। रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों ने एक बार फिर से सोशल मीडिया के माध्यम से अपील की। जिसे पढ़कर एसओ कांडा प्रह्लाद सिंह 24 किमी की दूरी तय कर जिला अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने एक यूनिट ओ नेगेटिव रक्तदान कर उसकी मदद की। इधर, अस्पताल में भर्ती मटेना गांव की गोविंदी देवी को भी खून की जरूरत पड़ी। सोसायटी के सदस्यों ने इसके लिए भी अपील की। जिसे पढ़कर गरुड़ क्षेत्र के समाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र गोस्वामी आगे आए। उन्होंने जिला अस्पताल आकर एक यूनिट एबी पॉजिटिव रक्तदान किया। जिससे महिला की जान बचाई जा सकी।