प्रवासियों को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करे अधिकारी : डीएम रंजना
बागेश्वर । -जनपद में बेरोजगार युवाओं एवं कोरोना वायरस संक्रमण के कारण विभिन्न राज्यों से अपने घरों को लौटे प्रवासियों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में जिला स्वरोजगार प्रोत्साहन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें जिलाधिकारी ने संचालित हो रही योजना के संबंध में महाप्रबन्धक उद्योग से विस्तृत जानकारी ली। बैठक में महाप्रबन्धक उद्योग विमल चौधरी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि राज्य में उद्यमिता एवं रोजगार के अवसरों की उपलब्धता बढ़ाने, विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा एवं जनपद के ऋण जमा अनुपात की समग्र समीक्षा एवं राज्य के युवाओं एवं महिलाओं को नये दृष्टिकोण एवं कौशल के माध्यम से स्वरोजगार के अवसरों की जानकारी उपलब्ध कराने हेतु जनपद स्तर पर जिला स्वरोजगार प्रोत्साहन एवं अनुश्रवण समिति का गठन किया गया हैं। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि प्रदेश के ऐसे उद्यमशील युवाओं तथा जनपद के ऐसे प्रवासियों को जो कोविंड-19 के कारण अपने जनपद में वापस आयें हैं ऐसे कुशल एवं अकुशल दस्तकारों एवं हस्तशिल्पियों तथा शिक्षित शहरी एवं ग्रामीण बेरोजगारों को अभिप्रेरित कर स्वंय के उद्यम एवं व्यवसाय की स्थापना हेतु प्रोत्साहित करने के लिए उद्यम सेवा अथवा व्यवसाय की स्थापना हेतु राष्ट्रीयकृत/अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों, राज्य सहकारियां बैंको/क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के माध्यम से उन्हें सुविधा उपलब्ध करायें जाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना संचालित की जा रही हैं। जिसमें सभी विभागों इस योजनान्तर्गत अपने-अपने विभागों की एक सफल कार्ययोजना तैयार करते हुए अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को योजना से लाभान्वित करना हैं। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अन्य प्रदेशों से लौट रहें युवाओं एवं बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना महत्वाकांशी सिद्ध होगी, जिसके लिए उन्होंने जनपद में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योगों के माध्यम से विकास की कार्ययोजना बनाने के लिए सभी समिति के सदस्यों एवं रेखीय विभागों के अधिकारियों को निर्देश दियें और कहा कि उनके अधीन जो भी स्वरोजगार की योजनायें संचालित हो रही है उसमें आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने जिला स्तर पर विभिन्न विभागों के स्वरोजगार कार्यक्रमों की मैपिंग व वार्षिक लक्ष्य निर्धारण करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की भौगोलिक दृष्टि को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र में जिस फसल की अत्यधिक पैदावार है उसी के लिए बेहतर कार्ययोजना तैयार करते हुए उसी को बढावा दिया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि क्षेत्र की भौगोलिक दृष्टि के आधार पर ही सभी विभाग अपनी-अपनी कार्ययोजना तैयार करें, जिसके लिए उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में पशुपालन, बागवानी तथा सब्जी उत्पादन, होटल व्यवसाय आदि की अत्यधिक संभावना है उसी के आधार पर संबंधित विभाग अपनी कार्ययोजना तैयार करते हुए बेरोजगार एवं प्रवासियों को उसी योजना के लिए प्रेरित करें, जिससे क्षेत्र के लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होने के साथ ही उनकी आर्थिकी भी मजबूत होगी तथा हो रहे पलायन को भी रोका जा सकेगा। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये है कि जिला स्वरोजगार प्रोत्साहन एवं अनुश्रवण समिति को बेहतर से बेहतर कार्य करना है जिसके लिए स्वरोजगार योजनाओं के तहत स्थापित होने वाले सूक्ष्म उद्योगों को भी एकल खिड़की सुगमता एवं अनुज्ञापन व्यवस्था का लाभ प्रदान कराना है तथा जनपद स्तर पर उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का कलैण्डर तैयार करते हुए कलैण्डर के अनुसार कार्यक्रमों के आयोजन तथा कार्यक्रमों में संम्बन्धित विभागों, संस्थाओं एवं बैंकों की भी भागीदारी सुनिश्चित कराना है। तथा महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए सभी स्वरोजगार योजनाओं में महिलाओं के लिए निर्धारित लक्ष्य पूरा करने एवं अनुसूचित जाति/जनजाति तथा अल्पसंख्यकों हेतु निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति करने तथा महिलाओं के मध्य स्वरोजगार योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0पंत, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 उदय शंकर, जिला सेवायोजन अधिकारी शंकर बोरा, मुख्य कृषि अधिकारी वी0पी0मौर्य, जिला उद्यान अधिकारी आर0के0सिंह, समाज कल्याण अधिकारी एन0एस0गस्याल, अधि0अधि0 नगर पालिका राजदेव जायसी, सहायक निदेशक डेयरी निर्भय नारायण सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति चन्द्र आर्या सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।