December 23, 2024

23 बसों से 584 प्रवासी आज पहुँचे बागेश्वर

बागेश्वर ।  इंसीडेण्ट कमाण्डर बिलौना बस अड्डा बागेश्वर ने अवगत कराया हैं कि महाराष्ट्र से ट्रेन से जनपद बागेश्वर के 584 प्रवासियों को देर सांय हल्द्वानी से 23 उत्तराखण्ड परिवहन निमग की बसों के माध्यम से स्टेजिंग ऐरिया बिलौना के लिए रवाना किया गया, जो देर रात्रि तक स्टेजिंग एरिया बिलौना में पहुंचें। उन्होंने अवगत कराया है कि स्टेजिंग एरिया बिलौना पहुॅचने पर उनका स्वास्थ परीक्षण व थर्मल स्क्रीनिंग के साथ-साथ डाटा तैयार किया जा रहा है। जनपद में पहुंचने पर इन प्रवासियों को जिला प्रशासन की ओर से खाने के पैकेट, पानी की बोतल के साथ-साथ छोटे बच्चों के लिए दूध भी उपलब्ध कराया गया उन्होंने यह भी अवगत कराया कि सुरक्षा की दृष्टि से इन प्रवासियों का स्वास्थ परीक्षण एवं डाटा तैयार करने के उपरान्त इन्हें फेसीलिटी क्वांरटीन सेंटर हेतु भेजे जा रहें हैं। तथा स्वास्थ टीम एवं निगरानी टीमों द्वारा फेसीलिटी सेंटर में क्वारंटीन हेतु भेजे जा रहें प्रवासियों पर निरन्तर निगरानी रखी जायेंगी।