December 24, 2024

अल्मोड़ा पुलिस कोरोना काल मे बन रही मददगार, महिला को सौपा खोया पर्स

अल्मोडा । आज श्रीमती दीपा पाठक पत्नी जगदीश चन्द्र पाठक निवासी- इन्द्रा कालोनी खत्याड़ी द्वारा कोतवाली अल्मोड़ा को सूचित किया कि उनका पर्स बाजार में कहीं खो गया है जिसमें 5,500 रूपये, 01 सैमसंग का मोबाईल, एटीम, कैन्टीन कार्ड आदि थे। सूचना प्राप्त होने पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री अरूण वर्मा द्वारा स्वयं बाजार में काफी खोजबीन के उपरान्त श्री कमल कपूर निवासी- अल्मोड़ा द्वारा उन्हें बताया कि उन्हे बाजार में एक पर्स मिला है। महिला से सम्पर्क कर पर्स की शिनाख्त कराते हुए उ0नि0 पूनम द्वारा महिला को पर्स सुपुर्द किया गया। इस संकट की घड़ी में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा तत्वरित गति से खोजबीन आदि किये जाने के फलस्वरूप अपना खोया पर्स प्राप्त होने पर श्रीमती दीपा पाठक द्वारा कमल कपूर एवं अल्मोड़ा पुलिस की प्रशंसा की गयी।