बगैर पास के कर सकते हैं राज्य में कहीं भी यात्रा
चपावत। उत्तराखंड राय में बगैर वाहन पास के भी यात्रा की जा सकती है। सिर्फ प्रतिबंधित समय सायं चार बजे से सुबह सात बजे तक यात्रा नहीं की जा सकती। डीएम एसएन पांडेय और एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि इसके अलावा यूपी से लगे हिस्से में वाहन पास की जरूरत पड़ेगी।शनिवार को कैंप कार्यालय में डीएम और एसपी ने पत्रकारों को बताया कि कलक्ट्रेट में वाहन पास बनाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। जबकि लॉकडाउन-4 की शुरुआत में ही राय सरकार ने प्रदेश के भीतर पास बगैर यातायात की अनुमति दे दी थी। उसके बाद भी कई लोग पास बनाने के लिए बेवजह कलक्ट्रेट पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों के डीएम से वार्ता की गई है। बताया कि राय में आवाजाही के लिए किसी तरह के वाहन पास की जरूरत नहीं है। बताया कि कलक्ट्रेट में सिर्फ राय से बाहर जाने वालों के पास बनाए जा रहे हैं। डीएम और एसपी ने बताया कि देहरादून और हरिद्वार जिले में आवाजाही यूपी के हिस्से से होती है। देहरादून जाने वाले यात्री पहाड़ी मार्ग से सफर कर सकते हैं।